Jan 12, 2017
रायपुर। युवाओं के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर आज राजधानी रायपुर में "अराइज" हमसे है नई शुरूआत का आयोजन किया गया। जोश और उत्साह से लबरेज युवा कार्यक्रम में जमकर झूमे, तो वहीं प्रसिद्ध सिनेमा अभिनेता अनुपम खेर के प्रेरणादायक उद्बोधन सुनकर एक नया जज्बा लेकर लौटे। इस खास मौके पर सूबे के मुखिया डा.रमन सिंह से युवाओं को जोड़े जाने की एक नई पहल की शुरूआत की। इस पहला का नाम है " डा.रमन सिंह" एप अनुपम खेर से इस मोबाइल एप्लीकेशन की लांचिंग की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज पर डा.रमन सिंह भी अब एप के जरिए ना केवल युवाओं के साथ-साथ आम तबके से जुड़ सकेंगे, बल्कि लाइव भी होंगे। अराइज में देश में सुर्खिया बटोर चुके कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति ने माहौल खुशनुमा बना दिया हैं।
छोटी चीटी जब दाना लेकर चलती है...
प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर ने जब रायपुर के इंडोर स्टेडियम में ये कविता पढ़ी, तो वहां मौजूद हजारों युवा एक नए जोश और उत्साह से भर गए। वहीं युवा जिनके प्रेरणा श्रोत हैं- विवेकानंद.....युवा जो देश के विकास की नींव माने हैं.....वहीं युवा जो समृद्ध भारत के निर्माण में जुटे हैं.....वहीं युवा जिनकी बात अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ये कहते हुए करते हैं कि देश की आबादी की 65 फीसदी ये युवा आबादी ही दुनिया में भारत को सशक्त भारत बनाएगी। देश में विकास की परिवर्तन की नई इबारत लिखेगी।
दरअसल, स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर आयोजित " अराइज" हमसे हैं नई शुरूआत का आयोजन किया खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा रायपुर जिला प्रशासन की इस संयुक्त पहल का ही नतीजा था कि हजारों युवाओं की प्रतिभा एक मंच के नीचे आ गई। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ में युवाओं के लोकप्रिय नेता के तौर पर पहचाने जाने वाले सूबे के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह से युवा सीधे जुड़ सके, लिहाजा एक नए मोबाइल एप्लीकेशन को लांच किया गया। अनुपम खेर ने ' डा.रमन सिंह' एप की लांचिंग की। इस मोबाइल एप के जरिए युवा सीधे डा.रमन सिंह से संवाद कर सकेंगे, साथ ही राज्य के विकास से जुडे कुछ अहम सुझाव भी साझा कर सकेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने युवाओं को लैपटाप का वितरण भी किया। साथ ही विभिन्न प्रतियाोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।
छत्तीसगढ़ के युवाओं में जोश है। ये युवा परिवर्तन के सूत्रधार बनने वाले है। यदि आप विवेकानंद को अपना आराध्य मानकर अपना सफर तय करते हैं तो विकास की दिशा में आगे बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने अपने जीवन की असफलता का भी जिक्र किया और कहा कि मैं जब चुनाव हारा तो लोगों ने कहा तुम राजनीति लायक नहीं, राजनीति छोड़ डॉक्टरी करों। तुम डॉक्टरी लायक ही हो, लोगों ने एकबार कहा भी नहीं मेरी गलती क्या है। उस वक़्त लोगों में आंखों से आंसू निकलते थे। लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी। यदि उस वक़्त मैं हारकर बैठ जाता तो शायद आज यहाँ नहीं पहुँचता। दुबारा फिर लोकसभा चुनाव लड़ा तो जनता ने जिताया और सीधे लोकसभा भेजा। -डा.रमन सिंह, मुख्यमंत्री
कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत करने वाले प्रसिद्ध सिने अभिनेता अनुपम खेर ने अपने अनोखे अंदाज में युवाओं को अपने जीवन के संस्मरण सुनाया। अनुपम खेर ने कहा कि एक धोती पहनने वाला बिना किसी अस्त्र शस्त्र के देश के पार करा सकता है, तो कुछ भी हो सकता है। नदी पार कर पढ़ने वाला एक शख्स देश का प्रधानमंत्री बन सकता है, तो कुछ भी हो सकता है। 27 बरस तक जेल में रहने वाले नेल्सन मंडेला उस देश का राष्ट्रपति बन सकता है, तो कुछ भी हो सकता है। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि देश में छत्तीसगढ़ इकलौता राज्य है जिसने रायपुर के एयरपोर्ट का नाम स्वामी विवेकानंद पर रखा है। अनुपम खेर ने अपने जीवन में संघर्षों की कहानी साझा करते हुए युवाओं को सफलता के महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।
उन्होंने कहा कि सपनों को साकार करने की अभिलाषा होनी चाहिए। एक ऐसा हुनर जिसमे ईमानदारी जुडी हो, परिश्रम जुड़ा हो तो जीवन में आगे बढ़ना आसान हो जाता है। अनुपम खेर ने कहा कि नवमीं कक्षा में मेरी ज़बान पर चोट लगी थी। मुझे बोलने में कठिनाई होने लगी, लेकिन इससे हार मानकर मैं नहीं बैठा। उन्होंने कहा कि आप मनोबल को, अभिलाषा को हमेशा अपने दिल की बातों को सुने उन्हें अनसुना ना करें। अनुपम खेर, प्रसिद्ध अभिनेता
अराइज में शामिल हजारों युवाओं की मौजूदगी में युवाओं ने ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी....नृत्य-संगीत के बीच खादी को बढ़ावा देने के लिए फैशन शो का भी आय़ोजन किया गया....अराइज में शिरकत करने वाले युवाओं ने विवेकानंद की जयंती के मौके पर आय़ोजित कार्यक्रम को जमकर सराहा....इधर कलेक्टर ओ पी चौधरी ने कहा कि युवा ताकत को बढ़ावा देने से देश मजबूत होगा....भारत दुनिया में सिरमौर बन सकेगा....- ओ पी चौधरी, कलेक्टर, रायपुर