Dec 31, 2016
बुरहानपुर। शहर में शनिवार को रोटरी क्लब के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह शुरू होने जा रहा है। ज्ञान यज्ञ के पहले शोभायात्रा में मुस्लिम सिख इसाई बोहरा वह हिंदू समाज ने एक साथ मिलकर शोभायात्रा निकाला। धर्म के अनुयाई घोडों पर बैठकर शोभायात्रा में शामिल हुए। 7 दिनों तक चलने वाली इस भागवत कथा का उद्देश, ज्ञानयज्ञ कथा से प्राप्त दान राशि एकत्रित होगी उस दानराशि को गरीब लोगों के उपचार के लिए डायलिसिस मशीन थायराइड टेस्टिंग मशीन ब्लड सेपरेशन मशीन व अन्य उपयोगी मशीनें खरीदी जाएगी।
बुरहानपुर जिले में अभी भी मशीनों के अभाव में कई गरीब अपना उपचार सही ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण से रोटरी क्लब ने गरीब लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए शहर में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के माध्यम से धन एकत्रित करने एवं गरीब लोगों के उपचार के लिए मशीनें खरीदने का मन बनाया हैं। इस फैसले पर सभी धर्मों के लोगों ने आगे आकर उनका हौसला बढ़ाया ज्ञान यज्ञ सप्ताह के पूर्व निकलने वाली शोभायात्रा में सभी धर्म के धर्मगुरुओं ने घोड़े पर बैठकर शोभायात्रा की अगुवाई की। जब यह शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से निकली तो हर कोई इस शोभा यात्रा को देखने के लिए थम सा गया शोभा यात्रा गोकुल चंद्रमा मंदिर से निकलकर बुधवारा सिंधीपुरा फव्वारा चौक भाई साहब की हवेली पांडू मल चौराहा कमल टाकीज होते हुए गुजराती मोड़ वाड़ी में समाप्त हुई। इस कथा का वाचन हरि कृष्ण मुखिया द्वारा किया जाएगा शोभायात्रा में जहां महिलाओं ने गरबा रास किया वही समाज व्यापारी एवं सभी राजनीतिक पार्टियों के नेतावो ने विभिन्न स्थान पर शोभा यात्रा पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। इस शोभायात्रा में 20 हजार से अधिक लोगों हिस्सा लिया।