Loading...
अभी-अभी:

सचिव और सरपंचों का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

image

Dec 31, 2016

देवास। बागली जनपद पंचायत के 118 सरपंच और 117 सचिव ने 28 दिसम्बर से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे गए है। सचिव सरपंच का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक कलम कार्यालय बंद आंदोलन जारी रहेगा। सचिव ने बताया, मांगें न पूरी होने पर 10 जनवरी को भोपाल में पंचायत राज्य महारैली किया जाएगा। सरपंचों को सरकारी भत्ता 5000 रुपये व मानदेय 5000 रुपये करने सहित 13 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा हैं। सरपंच और सचिवों का कहना है कि विगत कई माह से हमारा वेतन भी नहीं मिला हैं। कपिल धारा सहित खेत तालाब, मुक्ति धाम, ग्रेवल सडक एवं अन्य कार्यों के सी. एस. आर. रेट आधे से भी कम कर दिये है। सरपंचों की 28 दिसम्बर से अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू हो गई है। काफी समय बाद पंचपरमेश्वर राशी पर लगी रोक हटी थी, रोक हटने के बाद अब सरपंच सचिव हड़ताल पर बैठ गए है जिससे ग्राम पंचायतों का विकाश कार्य प्रभावित हो रहा है। सभी सरपंच / सचिव अपनी पंचायत भवन में ताला लगा कर जनपद परिषद में हड़ताल पर बैठे हैं।