Loading...
अभी-अभी:

साइकिल चुनाव चिन्ह को लेकर आज चुनाव आयोग दे सकता है अपना फैसला

image

Jan 13, 2017

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में जारी घमासान के बीच साइकल चुनाव चिह्न मुलायम या अखिलेश गुट में किसका होगा, इस बात से परदा शुक्रवार को यानी आज हट सकता है। अगर इस हाई वोल्टेज राजनीतिक दंगल में कोई और पेच बाकी है तो इसका भी पता चल जाएगा। आज होने वाले इस दंगल में अंपायर की भूमिका में चुनाव आयोग उतरेगा। दिन के 12 बजे आयोग इन दोनों गुटों की सुनवाई करेगा। समाजवादी पार्टी के दोनों गुट ने खुद को असली समाजवादी पार्टी बताते हुए साइकल सिंबल पर अपना दावा ठोंका है।

अंतिम समय तक सुलह की कोशिशें
चुनाव आयोग में आज होने वाले फैसले से पहले दोनों गुट ने रणनीति पर काम करने के लिए गुरुवार को पूरे दिन कानूनी राय ली। अखिलेश गुट की ओर से रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, वहीं मुलायम सिंह गुट की ओर से इसकी जिम्मेदारी अमर सिंह और शिवपाल सिंह यादव उठा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को भी दोनों गुट के बीच समझौते की कोशिश जारी रही। सूत्रों के अनुसार, अंतिम समय में दोनों गुटों को आपस में बातकर आयोग से आवेदन वापस लेने का आग्रह किया गया। दोनों गुटों के बीच बहुत सकारात्मक बातचीत हुई और कोई ठोस नतीजा निकलने के आसार हैं। अंतिम समय में यह रणनीति बनी कि आयोग से 3-4 दिनों का समय लेकर समझौते के लिए वक्त मांग लें और इस बीच दोनों गुट कोई आम समझौता प्लान तैयार कर लें। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए 17 जनवरी से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी।