Loading...
अभी-अभी:

खुशखबरीः निष्क्रिय PF खातों पर भी ब्याज देगी सरकार, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

image

Nov 1, 2016

केन्द्र सरकार देश के साढे नौ करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को जल्द ही बड़ा तोहफा देने जा रही है। सरकार जल्द ही निष्क्रिय पड़े पीएफ अकाउंट पर भी 8.8 फीसदी का ब्याज दिए जाने का एेलान कर सकती है। केन्द्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि 2011 से निष्क्रिय पीएफ खातों पर ब्याज का भुगतान नहीं किया गया है, लेकिन अब ये व्यवस्था बदलने वाली है।

दत्तात्रेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आैर वित्त मंत्री अरूण जेटली के आदेश के बाद हम इन खातों पर भी ब्याज का भुगतान करने जा रहे हैं। इसके लिए संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर भी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इन खातों पर 8.8 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा। सप्ताह भर में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा।


हम आपको बता दें कि देश भर में निष्क्रिय पीएफ अकाउंटस में करीब 42000 करोड़ रुपए की राशि जमा है। जानकारों का मानना है कि जब तक लोगों को इन खातों पर अच्छा ब्याज मिलता रहेगा लोग र्इपीएफ से राशि निकालने के बारे में नहीं सोचेंगे।