Jan 17, 2026
विदिशा को विकास की नई उड़ान: 4400 करोड़ की सड़क क्रांति से MP की रफ्तार बुलंद
भोपाल, 17 जनवरी 2026 – मध्य प्रदेश के बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक बढ़ोतरी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विदिशा में 4400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 8 प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम भोपाल से सटे विदिशा जिले में भव्य रूप से आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहे। इन परियोजनाओं से कुल 181 किलोमीटर लंबी सड़कें मजबूत होंगी, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।
भव्य रोड शो से शुरू हुआ उत्साहपूर्ण स्वागत
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हेलीकॉप्टर से विदिशा पहुंचे, जहां बड़ा बाजार से पुरानी कृषि उपज मंडी तक भव्य रोड शो निकाला गया। सड़कों के दोनों ओर बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साह से स्वागत किया, जो विकास के प्रति जनता की उत्कंठा को दर्शाता है।
181 किमी की 8 परियोजनाओं से मिलेगी नई गति
मुख्य समारोह में रिमोट बटन दबाकर इन परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। इनमें भोपाल-विदिशा, विदिशा-ग्यारसपुर, ग्यारसपुर-राहतगढ़ जैसे महत्वपूर्ण खंडों का 4-लेन चौड़ीकरण शामिल है। इनके पूरा होने से भोपाल-विदिशा-सागर-राहतगढ़-ब्यावरा जैसे प्रमुख मार्गों पर यातायात सुगम होगा, यात्रा समय कम होगा, ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण में कमी आएगी। साथ ही सांची जैसे पर्यटन स्थलों और कृषि उत्पादों के परिवहन को बढ़ावा मिलेगा।
सड़क सुरक्षा को मजबूती: 3 नए ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर
कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पर फोकस करते हुए विदिशा और सागर जिलों में 3 आधुनिक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटरों का भी शिलान्यास हुआ। ये केंद्र सुरक्षित ड्राइविंग प्रशिक्षण देंगे, दुर्घटनाओं को कम करेंगे और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ये परियोजनाएं विदिशा सहित पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास को नई दिशा देंगी। शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार के सहयोग के लिए आभार जताया। यह सौगात मध्य प्रदेश के औद्योगिक, कृषि और पर्यटन क्षेत्रों को नई रफ्तार प्रदान करेगी।







