Loading...
अभी-अभी:

चारपाई पर हुक्का गुढग़ुढ़ाती नजर आई बेगम जान विद्या बालन

image

Jan 5, 2017

बॉलीवुड एक्टे्रस विद्या बालन की आने वाली फिल्म बेगम जान की पहली झलक सबसे सामने आ चुकी है। इस तस्वीर में विद्या चारपाई पर लेटी हैं और हुक्के का कश खींच रही हैंं। तस्वीर में विद्या के साथ गौहर खान भी नजर आ रही हैं। फिल्म के इस पहले लुक को देखकर लग रहा है कि एक बार फिर विद्या का बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाला है।
बेगम जान वर्ष 2015 में आई बंगाली फिल्म राजकहानी की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी आजादी से पहले हुए बंटवारे के वक्त की है। फिल्म में 11 अभिनेत्रियां नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड जीत चुके फिल्म मेंकर श्रीजीत मुखर्जी कर रहे हैं। खबर है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि फिल्म की कहानी वेश्यालय के इर्द गिर्द घूमती है। उधर अभिनेत्री पल्लवी शारदा ने कहा है कि नेशनल अवॉर्ड विजेता विद्या बालन के साथ स्क्रीन साझा करना उनके कैरियर की बड़ी पसंद में शामिल है। पल्लवी भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

पल्लवी ने कहा - इसमें मेरा चरित्र बहुत मजबूत है। इस किरदार का फिल्म में अपना ग्राफ है और एक अभिनेता के तौर पर यह मेरे लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन मुख्य रूप से विद्या के साथ काम करना मेरे कैरियर की बड़ी पसंद में शामिल रहा वह एक असाधारण इंसान और अभिनेत्री है। पल्लवी ने कहा - यह फिल्म मानव विजय की एक कहानी है। यह कहानी एक मजबूत महिला के बारे में है। मेरे लिए इस फिल्म का हिस्सा होना बहुत रोमांचक है। इस तरह की चुनौतीपूर्ण भूमिका पाना दुर्लभ है।