Jan 13, 2017
किसानों की सुविधा और उनके आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश शासन के उद्यानिकी विभाग द्वारा फल, फूलों और सब्जियों के नवनिर्मीत आधुनिकतम रोपे तैयार किये जा रहे हैं। इसकी कीमत 1 रूपये 48 पैसे निर्धारित की गयी हैं। इंदौर के बिजलपुर स्थित फलबाग में प्रतिमाह तीन लाख से ज्यादा फल और सब्जियों के रोपे तैयार किये जा रहे हैं।फलबाग के अधीक्षक विनोद कुमार कुशवाह ने बताया की तकनिकी रूप से प्रशिक्षित टीम द्वारा तैयार किये गए ये रोपे पूरी तरह से बीमारी और किट रोग से मुक्त है। फलबाग में उन्ही सब्जियों के रोपे तैयार किये जा रहे है जिनकी किसानों को ज्यादा आवश्यकता है। इन पौधों के रोपो को प्लास्टिक की ट्रे में कोकोपीट खाद के मिश्रण से तैयार किया गया है। किसान इन रोपों को आसानी से अपने खेतों में जाकर सीधे लगा सकते है। रोपे के जरिये बनने वाले पौधों के मुरझाने की समस्या भी नहीं रहती है, खासतौर पर किसानों के लिए तैयार किये गए इन रोपों को अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है। इनकी बिक्री भी जोरो पर है। उद्यानिकी विभाग की माने तो इन रोपों के जरिये किसान आसानी से सब्जियों और फलों की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है। - विनोद कुमार सिंह कुशवाह , फलबाग अधीक्षक