Nov 19, 2016
रीवा। जिले में शनिवार को थाने में एक महिला आरोपी ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद महिला एएसआई और आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, रीवा महिला थाने में रंजना नायक नामक महिला आरोपी ने टॉयलेट की खिड़की से दुपट्टा बांधकर फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि महिला पर हत्या का आरोप था।
महिला संदेही के थाने में आत्महत्या करने का मामला सामने आने के बाद आईजी और एसपी सहित कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली। हत्या की आरोपी युवती रंजना के आत्महत्या मामले में थाने के प्रभार में रही महिला एएसआई उषा सहित महिला मुंशी आरक्षक संध्या वर्मा को पुलिस महा निरीक्षक आशुतोष राय ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।