Loading...
अभी-अभी:

सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 5 नक्सली ढेर

image

Nov 19, 2016

बस्तर। नारायणपुर जिले में शनिवार को एक मुठभेड़ में पांच नक्सली मारे गए. नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने आईएएनएस से कहा, "नारायणपुर और बीजापुर की सीमा पर बेचा गांव के पास शुक्रवार शाम लगभग 5.30 बजे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई." मीणा ने कहा, "यह जिला रिजर्व गार्ड्स (डीआरजी) और पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) द्वारा चलाया गया एक संयुक्त अभियान था."

नक्सलियों के पास से एक .315 राइफल और 12 बोर की तीन राइफलें बरामद हुई हैं। उन्होंने बताया, "जंगली इलाके में खून के धब्बे पाए जाने के आधार पर हमें अनुमान है कि नक्सलियों की तरफ पांच-छह लोग और मारे गए हैं." जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले में डीआरजी जवानों को नक्सलियों के जंगली इलाकों में छुपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी की एक टीम को मौके के लिए रवाना किया। इसी बीच सुबह जवानों की नक्सलियों से आमने सामने की मुठभेड़ हो गई. जिसमें पांच नक्सली मारे गए. इसके अलावा कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं. जिन्हें उनके साथी ले जाने में सफल भी हुए हैं. वहीं घटनास्‍थल से सुरक्षाबलों को काफी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं.