Loading...
अभी-अभी:

जल्द ही होगा नक्सलवाद का खात्मा : विजय

image

Nov 18, 2016

बस्तर। नक्सलवाद के खिलाफ लड़ने के लिए केन्द्रीय आतंरिक सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार ने कहा कि जल्द ही देश से पूरी तरह नक्सलवाद का खत्म हो जाएगा। नक्सलवाद कब तक खत्म होगा इस सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल नक्सलवाद खात्मे का समय तय नहीं है। उन्होंने कहा कि नक्सलवाद के मसले पर सुप्रीम कोर्ट के कहने पर नक्सलियों से वार्ता की पेशकश करने की कोशिश की जा रही है। इस कोशिश में कुछ रणनीति बनाई गई है जिसका खुलासा सुरक्षा के लिहाज से नहीं किया जा सकता है। के. विजय कुमार ने कहा कि बातचीत के कुछ संकेत मिल रहे हैं। नक्सल संगठनों की ओर से भी कुछ पहल हो रही है, लेकिन किसी नक्सली लीडर ने अभी तक सीधे तौर पर बातचीत करने की इच्छा नहीं जताई है. लेकिन यह तय है कि राज्य और केन्द्र सरकार के समन्वित प्रयास से नक्सलियों से चर्चा की जानी है।

विजय कुमार ने स्पष्ट किया कि संविधान के दायरे के भीतर रहकर ही माओवादियों से बातचीत का प्रयास किया जाएगा. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट और अन्य एजेंसियों की प्रक्रिया अपनाने का भी ख्याल रखा जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस काम लाशें गिनना नहीं है, हमारा काम लोगों की सुरक्षा करना है। हमारे काम की समीक्षा के लिए तालियां नहीं बजनी चाहिए. ऐसा भाव रखकर ही हम सबको काम करना चाहिए।