Oct 21, 2016
शिवपुरी। जिला अस्पताल के गेट पर एक युवक का पैर फंसने के बाद उसको निकालने के लिए अनूठे ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। पीड़ित का पैर काफी मशक्कत के बाद बेल्डिंग कर निकाला गया। दरअसल, जिला अस्पताल में पीड़ित खुशीलाल कमरौआ गांव निवासी अपनी सास का इलाज कराने आया था। मेन गेट से निकलते वक्त अचानक से उसका पैर गेट नीचे लगे पाइपों में फंस गया। खुशीलाल ने पैर निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन जब नहीं निकला तो आसपास के लोगों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।। पुलिस टीम के साथ कोतवाली टीआई संजय मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को देखते हुए उन्होंने तुरंत वेल्डिंग मशीन मंगवाई। काफी मशक्कत के बाद पाइप को काटकर पैर को सही सलामत बाहर निकाला जा सका।








