Dec 4, 2016
जांजीगर। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का लाभ जांजगीर जिले के बुजुर्गो को मिलने लगा है, जांजगीर जिले के हजारो बुजुर्ग मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा का लाभ लेकर अपनी मनपसंद तीर्थ यात्रा पर जाने को उत्सुक हैं। छत्तीसगढ़ शासन महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना बुजुर्गो के लिए वरदान साबित हो रहा है साल 2013 से लागु इस योजना के तहत 42 तीर्थ यात्राएं निकाली जा चुकी है जिसमें अब तक जांजगीर जिले के 10563 बुजुर्गो और निःशक्त जनो को उनके मनपसंद तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराया जा चुका है. मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत कोई भी वरिष्ठ नागरिक ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत में आवेदन दे कर निःशुल्क तीर्थ यात्रा का लाभ ले सकता है।
प्रदेश सरकार ने बुजुर्गो और शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्तियों की मदद के लिए भी खास व्यवस्था की ताकि उन्हें तीर्थ यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री ने एक प्रावधान बनाया है जिसमे 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और निःशक्त बुजुर्ग अपने साथ किसी एक व्यक्ति को सहयोगी के रूप में ले जा सकता है ताकि समय पड़ने पर बुजुर्ग तीर्थ यात्री की मदद की जा सके। मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना उन बुजुर्गो के लिए वरदान साबित हो रही है जो पैसो के आभाव में तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते हैं. यह इच्छा सभी के मन में रहती है की वो कम से कम एक बार तीर्थ यात्रा जरूर करें लेकिन पैसो के आभाव में उनकी ख्वाहिश अधूरी रह जाती है. छत्तीसगढ़ शासन की बुजुर्गो को निःशुल्क तीर्थ यात्रा करने वाली महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना उनके सपनो को साकार करने में काफी मददगार साबित हो रही है, ऐसे में अब बुजुर्ग सूबे के मुखिया डॉ रमन सिंह को बधाई देते नहीं थक रहे हैं।