Jan 7, 2017
भोपाल। जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस अवसर पर अनेक जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। मंत्री डॉ. मिश्रा ने मॉडल रूरल हेल्थ रिसर्च सेंटर का भूमि-पूजन किया। सेंटर की लागत 2 करोड़ है। बड़ौनी थाने के पास यह सेंटर बनाया जाएगा।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधि-मंडल से भेंट की। जनसंपर्क मंत्री ने समाज द्वारा प्रकाशित नववर्ष के कैलेण्डर का विमोचन भी किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने आज दतिया में अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष वास्तु महा-सम्मेलन में पहुँचकर विभिन्न स्थान से आए ज्योतिषाचार्य से भेंट कर महा-सम्मेलन को संबोधित भी किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया नगर में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए स्वेच्छानुदान मद से दो वॉटर टैंकर भी आमजन को समर्पित किए। डॉ. मिश्रा ने जिला चिकित्सालय दतिया में जनपद सदस्य क्रांति राय के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की।
रविवार को होगा प्रधानमंत्री सड़क का लोकार्पण
मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा दतिया जिले के तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान रविवार को दतिया से जनकपुर जायेंगे। ग्राम जनकपुर में प्रधानमंत्री सड़क और विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन, ग्राम बसई में सीसी रोड के लोकार्पण और ग्राम रक्षा समिति द्वारा आयोजित नववर्ष मिलन समारोह में शामिल होंगे।