Loading...
अभी-अभी:

महाकाल की भस्म आरती से शुरु हुआ नए साल का पहला दिन

image

Jan 1, 2017

नए वर्ष 2017 के पहले दिन मध्य प्रदेश के उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. लाखों की तादात में शिव भक्त बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन पहुंचे. तड़के चार बजे हुई भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. वर्ष के पहले दिन भस्म आरती को लेकर श्रद्धालुओं की आस्था का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भस्म आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग करीब एक पखवाड़े पहले ही फुल हो गई थी.

नए साल के मौके पर भगवान महाकाल के दरबार को फूलों से सजाया गया था. वहीं, मंदिर परिसर में इंदौर के मशहूर राजकमल बैंड के भजनों और भक्ति गीतों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु खुद को झूमने से रोक नहीं सके. महाकाल शिवलिंग दुनिया का एकमात्र शिवलिंग है, जहां भस्म की आरती होती है. यह आरती बेहद अलौकिक, अद्भुत और अविस्मरणीय होतीं है. प्रतिदिन तड़के वैदिक मंत्रों, स्तोत्र पाठ, वाद्य-यंत्रों, शंख, डमरू और घंटी-घड़ियालों के साथ भस्म आरती की जाती है. भगवान महाकाल की विभिन्न पूजाओं तथा आरतियों में भस्म आरती का अपना अलग महत्व है. यह अपने तरह की एकमात्र आरती है जो दुनिया में सिर्फ महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में ही की जाती है.