Loading...
अभी-अभी:

एेसे करें 2017 के पहले दिन की शुरुआत, पूरे साल नहीं होगी धन की कमी में इन बातों का रखें ध्यान

image

Jan 1, 2017

नए साल 2017 का आगाज हो रहा है। नए साल की शुरुआत रविवार से हो रही है। शास्त्रों के अनुसार पूरे साल को मंगलकारी और लाभकारी बनाने के लिए कुछ ऐसे काम करें जिससे रविवार के गुरु सूर्य देव लक्ष्मी रूप में आपके जीवन पर शुभ प्रभाव डाले। नए साल के पहले दिन ऐसे काम करें जिससे पूरे साल घर में लक्ष्मी का वास हो और धन-धान्य की कमी न हो।
गणपति संकटों और विघ्नों से रक्षा करें, सरस्वती ज्ञान और शिक्षा दें, भगवान शंकर मृत्युंजय बनकर स्वास्थ्य का लाभ दें, भगवान विष्णु सभी कामों में सिद्धि देकर पालन चक्र को बनाए रखें। इन सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखें।
पहले दिन ऐसे करें दिन की शुरुआत
- सबसे पहले सुबह उठते ही अपनी हथेलियों का दर्शन करें।
- जमीन पर पांव रखने से पहले भूमि का स्पर्श करके उसकी वंदना करें।
- माता-पिता या देवी-देवताओं के चित्रों का दर्शन करें।
- नित्य कर्म के बाद पंच औषधियों (दही, हल्दी, दूध, तिल और दुर्वा) से स्नान करें।
- सूर्य देव को अध्र्य देने से पहले गणपति वंदना करें इसके बाद अपने इष्ट की आराधना करें, क्योंकि साल का आरंभ रविवार से हो रहा है। इसलिए देवताओं पर चावल की खीर, पूड़ी, आलू से बने पकवान या सब्जी, हलवा आदि मिष्ठान का भोग लगाकर कुंआरी कन्याओं में बांटे। फिर पारिवारिक सदस्य को देकर स्वयं ग्रहण करें।
इन बातों का जरूर ध्यान दें
- पुरुष आज के दिन दाढ़ी और नाखून जरूर कटवाएं। महिलाएं 16 श्रृंगार करें।
- घर की सजावट फूलों से करें। साथ ही दीप भी प्रज्वलित करें।
- अपनी कमाई का कुछ हिस्सा ब्राह्मणों को दान करें।
ये काम बिल्कुल भी न करें
- गुस्सा बिल्कुल भी न करें।
- जीवनसाथी पर न हो नाराज।
- बाहर भोजन करने से बचें। घर पर बना भगवान को समर्पित किया गया सात्विक भोजन ही खाएं।
- अनावश्यक खर्च से बचें।
- नकारात्मक विचार त्याग कर सकारात्मक सोचें।
- तेल, नमक और लकड़ी न खरीदें।
- मांस और मदिरा का सेवन न करें।