Loading...
अभी-अभी:

बुजुर्ग से मारपीट व मैला उठाने का मामला गरमाया, एसपी को भी दिखाया वीडियो

image

Dec 30, 2016

उज्जैन। नगर निगम कर्मचारियों द्वारा वृद्ध से मारपीट और उनसे गंदगी उठवाने की शर्मसार घटना का विरोध लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को माधवनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से जिम्मेदार नगर निगम अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। कांग्रेसियों ने एसपी एमएस वर्मा को पूरी घटना का वीडियो भी दिखाया है। माधवनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजीतसिंह ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेसी फ्रीगंज पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। अध्यक्ष ठाकुर ने कहा, स्वच्छता के नाम पर मानवता को शर्मसार किया गया है। ऐसे में बुजुर्ग से मारपीट करने और मैला उठवाने वाले निगम के कर्मचारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज होना चाहिए। उन्होंने एसपी वर्मा को घटना का वीडियो भी दिखाया।

एसपी ने कहा अब तक संबंधित व्यक्ति द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है। इस पर कांग्रेसियों ने वायरल हुए वीडियो, सोशल मीडिया पर लगातार मिल रही निंदा का हवाला देते हुए कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में कृषि उपजमंडी बोर्ड उपाध्यक्ष शेरू पटेल,राजेश तिवारी, वंदना मिमरोट, धर्मेंद ठाकुर आदि मौजूद थे। बता दें कि 28 दिसंबर को एक वीडिया वायरल हुआ था जिसमें सुनहरी घाट पर एक ग्रामिण बुजुर्ग को कुछ लोगों ने पीटा और उनसे मेला उठवाया था। मामला मीडिया में आने के बाद शहर में इसकी कड़ी प्रतिक्रिया हो रही है।

कांग्रेसियों ने नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर सुनील शाह की हरकत की भी निंदा की है। कांग्रेसियों के अनुसार शाह ने गैर जिम्मेदाराना हरकत करते हुए बुजुर्ग से मेला उठाने व मारपीट करने वा वीडियो वाट्सएप ग्रुप पर डाला, जिससे उनकी मानसिकता व विचारधार उजागर होती है। ऐसे अधिकारियों की शहर पर निचले कर्मचारी इस तरह के गैर जिम्मेदाराना कार्य करते हैं।