Loading...
अभी-अभी:

गहलोत सरकार ने यूपी सरकार को भेजा 36,36,664 रुपये का बिल

image

May 21, 2020

राजस्थान के कोटा शहर में देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से उत्तर प्रदेश के हजारों छात्र फंसे हुए थे। राजस्थान राज्य परिवहन निगम की बसों से विद्यार्थियों को झांसी और आगरा पहुंचाया गया था। इसके बाद गहलोत सरकार ने यूपी सरकार को 36,36,664 रुपये का बिल भेजा था। अब यूपी की योगी सरकार ने इस बिल में से 19 लाख 76 हजार रुपये चुका दिए हैं।

योगी सरकार ने छात्रों के लिए नि:शुल्क बस का किया इतंजाम
उल्लेखनीय है कि योगी सरकार ने अपने छात्रों के लिए नि:शुल्क बस का बंदोबस्त किया था। उत्तर प्रदेश से कोटा जाकर स्टूडेंट्स को लाने वाले किसी बस का कोई किराया नहीं लगा था, मगर इसके बाद भी राजस्थान सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को 36,36,664 रुपये का बिल भेजा था, जिसमें से 19 लाख 76 हजार की राशी अभी तक राजस्थान सरकार को भुगतान की जा चुकी है।

हजारों कोचिंग स्टूडेंट कोटा में फंसे थे...
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। ऐसी स्थिति में एजुकेशन हब बन चुके कोटा में हजारों कोचिंग स्टूडेंट फंस गए थे। इसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के लगभग साढ़े सात हजार से अधिक स्टूडेंट थे, जिन्हें सरकार ने राजस्थान की गहलोत सरकार के सहयोग से वापस अपने गृहराज्य लाया गया था।