Loading...
अभी-अभी:

ताज नगरी में काव्यांजली कार्यक्रम के माध्यम से शहीदों की शहादत को किया गया सलाम

image

Mar 5, 2019

देश पर अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों के सम्मान में पूरा देश नतमस्तक है। ताज नगरी आगरा में भी काव्यांजली कार्यक्रम के माध्यम से देश के वीर शहीदों को सम्मान दिया गया। इस दौरान शहीद के परिजनों को आर्थिक सहयोग के साथ ही शहीदों के शौर्य को नमन किया गया।

पुलवाना हमले में आगरा के लाल कौशल रावत और राजाखेड़ा के अमर सपूत भागीरथ सिंह ने अपनी शाहदत दी थ । इनके परिजनो को सम्मान देने के लिए बाबूलाल जैन सेवा संस्थान के md और मध्यप्रदेश पुलिस में ips अनिल जैन ने काव्यंजली कार्यक्रम का आयोजन किया। 

देश भर से मिल रहे सम्मान से अभिभूत शहीद के परिजनों ने जहां अपनी खुशी का इजहार किया, वहीं उन्होंने एयर सर्जिकल स्ट्राइक पर नेताओ द्वारा मांगे जा रहे सुबूतों पर नाराजगी जताई।

कार्यक्रम में प्रख्यात हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, कवि भोला, कवि मुस्कान समेत अन्य कवियों ने अपने काव्य पाठ से शहीदों को काव्यंजली अर्पित की। देर रात तक काव्यंजली मे श्रोता जमे रहे। बरहाल देश के नेता शहीदों को लेकर अपनी राजनीति भले ही चमकाने में लगे हों, मगर देश का आम जन मानस अब भी उनकी शाहदत को नमन कर रहा है।