Loading...
अभी-अभी:

बाराबंकी जिले में गैर कानूनी रूप से पटाखे बनाते समय हुआ धमाका, 2 लोगों की मौत

image

Dec 26, 2018

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में गैर कानूनी रूप से पटाखे बनाने का कार्य चल रहा था। मंगलवार की देर शाम को एक घर में पटाखे बनाने के दौरान अचानक धमाका हो गया है, धमाका इतना जबरदस्त था कि देखते-देखते 5 घर इसकी चपेट में आ गए। धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई है,  जबकि 12 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। विस्फोट की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन घटनास्थल पर पहुंच गया। पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया है, जहां से उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है।

मीडिया के अनुसार, बाराबंकी जिले के धारूपुर गांव निवासी हसीब के समीप आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस है। मंगलवार की देर शाम हसीब का बेटा अपने घर में पटाखे तैयार कर रहा था, इसी दौरान धमाका हो गया। इस धमाके में मोहम्मद हसीब के साथ ही आस-पड़ोस के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए, धमाके में हसीब के साथ पटाखे तैयार कर रहे शब्बीर और जाहिद समेत कई अन्य भी धमाके का शिकार हो गए हैं। जबरदस्त  धमाके के चलते लगभग 200 मीटर से अधिक दूरी तक मृतकों के शवों के अंग बिखरे पड़े मिले हैं।

धमाके की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गया है, पुलिस ने दोनों मृत व्यक्तियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, वहीं घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की इमरजेंसी में भर्ती करा दिया है। जहां से घायलों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है, पुलिस फ़िलहाल मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।