Loading...
अभी-अभी:

पाकिस्तानी संसद में चूहों ने मचाया बवाल , फाइलों को काट कर उनके चीथड़े बना दिये

image

Aug 21, 2024

संसद भवन , जहां सरकार और विपक्ष बैठ कर देश के जरुरी फैसले लेते है. लेकिन , पाकिस्तान की संसद से एक रोचक खबर सामने आई है. यहां पर चूहों ने देश से संबंधित जरुरी फाइलों काट डाली. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के संसद भवन में इस वक्त इतने ज्यादा चूहे है की बकायदा उन्हे हटाने के लिए बजट निकाला गया है. चूहों ने जो मुसीबत बढ़ाई है इसकी जानकारी अधिकारियों को तब लगी , जब एक पुरानी फाइल उनसे मंगवाई गई. जब फाइल को खोल कर देखा तो खबर लगी की पेपर के चूहों ने चीथड़े बना दिये है. कुछ अधिकारियों की बात माने तो यहां पर चूहों इतने बड़े है की बिल्ली भी उनसे ख़ौफ खाती है. अब सरकार की कोशिश है की जल्द से जल्द इन चूहों का कुछ किया जाए नहीं तो देश और सत्ता के कई जरुरी दस्तावेजो के ऐसे ही चीथड़े बनते रहेंगे. रिपोर्ट की माने तो पाकिस्तान के कई अखबारों में इश्तिहार भी दिया गया है की कोई कंपनी आये और इस समस्या को दूर करे. जब तक चूहों की बनाई यें समस्या दूर नहीं हो जाती तब तक तो चूहों के खतरों के बीच देश के जरूरी दस्तावेज रखे रहेंगे या फिर यू कहे की चूहों की पार्टी चलती रहेगी.  

Report By:
Devashish Upadhyay.