Jan 23, 2017
रायपुर। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) टिकरापारा ब्रांच की महिला कैशियर ने रिसाइकलर मशीन (रकम जमा व निकालने की मशीन) में जमा राशि कम बताकर तीन माह में 14.55 लाख रुपए पति व जेठ के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। खुलासे पर आला अफसरों ने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत की। इस पर अमानत में खयानत का अपराध दर्ज किया गया। थाने में एसबीआई एजीएम बैरन बाजार क्षेत्र-एक, के क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक सनत कुमार ने शिकायत की है। इसके अनुसार टिकरापारा ब्रांच की कैशियर, सालासार ग्रीन सरोना निवासी प्रियंका नायक पति अजय, रिसाइकलर मशीन की इंचार्ज थी।
पुरानी बस्ती सीएसपी राजीव शर्मा ने बताया कि आरोपी महिला कर्मी 30 जनवरी 2016 से 2 मई 2016 के बीच ग्राहकों ने मशीन में जो रकम जमा कराई, उसमें से कुछ रुपए निकालती रही। इस तरह उसने 14.55 लाख रुपए पति अजय व जेठ के अकाउंट में जमा करवा दिए। जांच में शिकायत सही पाई गई। पुलिस ने रविवार को प्रियंका के खिलाफ अपराध दर्ज किया। फिलहाल आरोपी लंबे अवकाश पर है। विवेचना अधिकारी व एसआई कोतवाली टीआर साहू ने बताया कि बैंक अफसरों व आरोपी कैशियर के बयान दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा। बैंक प्रबंधन अलग से विभागीय जांच करा रहा है।
इसका भांडा तब फूटा, जब बैंक ने मशीन में जमा की गई रोज की रकम का विवरण निकाला। जमा रकम और कैशियर के हिसाब में काफी अंतर मिला। फिर बैंक के सीसीटीवी कैमरे की वीडियो रिकॉर्डिंग खंगाली गई। इससे कैशियर की सारी हरकतें सामने आ गईं। पूछताछ में प्रियंका ने अपनी करतूत स्वीकार कर ली।