Loading...
अभी-अभी:

सोनिया गांधी ने SP के साथ सीटों के तालमेल को लेकर संभाली कमान

image

Jan 22, 2017

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नए मुखिया बने अखिलेश यादव ने शनिवार को 100 सीटों का फाइनल ऑफर देते हुए गेंद कांग्रेस के पाले में डाल दी। अखिलेश ने साफ संकेत दिया है कि कांग्रेस चाहे तो इस प्रस्ताव पर विचार कर सकती है या फिर अपनी राह अलग कर सकती है। अब कांग्रेस के ऊपर है कि वह अखिलेश के आगे नरम पड़ती है या फिर सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी करती है। इस बीच कांग्रेस की ओर से एसपी के साथ सीटों को लेकर कोई राह निकालने के लिए खुद पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी सक्रिय हो गई हैं।

कांग्रेस की ओर से रविवार को गठबंधन को लेकर किसी फैसले का ऐलान किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस का एक बड़ा तबका है, जो अखिलेश के आगे झुकने की बजाय 'एकला चलो' की राह पकड़ने का समर्थक है। हालांकि कांग्रेस लीडरशिप का मानना है कि वह यूपी सीएम की लोकप्रियता के सहारे चुनावी नैया पार लगा सकते हैं। कांग्रेस की मुश्किल यह है कि यूपी में उसका संगठन कमजोर है, इसके अलावा जनता के बीच भी उसके प्रति कोई उत्साहजनक माहौल नहीं दिखता।