Aug 26, 2016
ग्वालियर। रामश्री किड्स स्कूल की नर्सरी की 3 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने वाले आरोप में पुलिस ने एक बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। तीन साल की मासूम ने फोटो पर इशारा कर आरोपी की पहचान की है। आरोपी से ठाणे में पूछताछ की जा रही है|
दरअसल, ग्वालियर में रामश्री किड्स स्कूल की नर्सरी की 3 साल की मासूम यौन शोषण का शिकार हुई थी। इस मामले को स्कूल प्रबंधन ने बहुत टालने की कोशिश की, लेकिन परिजनों के हंगामे के बाद मामला दर्ज हुआ और पुलिस ने जांच कर शक के आधार पर ड्राइवर आरोपी दीवान सिंह को पकड़ लिया। वहीं गिरफ्तारी के बाद उनके परिजन स्कूल पहुँच गए और प्रबंधन पर आरोपी को बचाने के लिए गलत व्यक्ति को फंसने का आरोप लगते हुए हंगामा किया।
संदेहियों के परिजनों का कहना है कि, स्कूल परिसर में हुई इस हरकत के लिए स्टाफ जिम्मेदार है, क्योंकि ड्राइवर और क्लीनरों को तो स्कूल के अंदर जाने की पाबंदी है| उनका कहना है कि स्कूल स्टाफ शराब भी पीता है, लेकिन ड्राइवर और क्लीनरों को फंसाया जा रहा है। इस मामले में ग्वालियर में कई सामाजिक संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को एसएफआई के सदस्यों ने स्कूल में जोरदार प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे सदस्यों में महिलाएं भी शामिल थीं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्कूल में हुई इस घटना की निष्पक्ष जांच होना चाहिए। संगठन की सदस्य रचना का कहना है कि स्कूल में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए थे। लिहाजा, पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर असली दोषियों पर कार्रवाई करे।