Jul 15, 2020
देवेंद्र कुशवाह : सुहागपुर में कलेक्टर के निर्देश पर अतिक्रमण की कार्रवाई प्रारंभ हुई। बता दें कि, पिपरिया मुख्य मार्ग पर कच्चे और पक्के अतिक्रमण को तोड़ा गया है। वहीं, कुछ लोगों ने स्टेट हाईवे 22 पर भी अतिक्रमण कर रखा था जिसे जेसीबी से हटाया गया है। लेकिन जब प्रशासनिक अमला अतिक्रमण को दूर करने के लिए एक्सचेंज ऑफिस के पास पहुंचा तो वहां के लोगों ने इसका विरोध करना आरंभ कर दिया और लोगों ने प्रशासन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।
नायब तहसीलदार और सीएमओ से कांग्रेस नेता की नोकझोंक
वहीं इस दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष पुष्पराज पटेल आ गए और नेता जी की नायब तहसीलदार और सीएमओ से तीखी नोकझोंक भी हुई। पूर्व जिला अध्यक्ष ने सीएमओ नरेंद्र रघुवंशी को भाजपा नेता की सामने डीपी हटाने और सिंधी कोलोनी के सामने अवैध रूप से बने गार्डन को हटाने के लिए खुली चुनौती दी।
बड़े रसूखदारों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है...
उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाया कि गरीब लोगों को परेशान किया जाता है। बड़े रसूखदारों पर अतिक्रमण की कार्यवाही नहीं की जाती है। यदि उन पर कार्रवाई की जाती है तो अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया जाता है। तीखी नोकझोंक के बाद प्रशासनिक अमला अतिक्रमण की कार्रवाई को रोकते हुए वापस चला गया।