Loading...
अभी-अभी:

हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत पथ यात्रा आज धर्म नगरी राजिम में

image

Mar 14, 2023

गरीयबंध। छत्तीसगढ़ के चार जिलों  के शक्तिपीठ मंदिरों से निकली हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत पथ यात्रा आज गरियाबंद जिले के धर्म नगरी राजिम पहुंचा। यात्रा नगर में पहुचते ही धर्म प्रेमियों ने सभी संतो का स्वागत किया गया और जय जय श्रीराम के जयघोष करने लगे। वही स्वागत के बाद राजिम नगर के बस स्टैण्ड के पास हिन्दू स्वाभिमान जागरण संत पथ यात्रा का मंच में भारत माता के छाया चित्र पर फूलों की माला और दिप जलाकर कार्यक्रम का  प्रारंभ किया गया। वही संतो के द्वारा अपनी वाणी से धर्मप्रेमियों को बताया गया कि आज हमारे हिन्दू समाज के देवी देवताओं के बारे में दूसरे समाज के द्वारा अपमानित किया जा रहा। जिसको हमें रोकना हैं। और बढ़ते धर्मांतरण को रोकने वा हिदू राष्ट्र घोषित  करने संतों द्वारा धर्मप्रेमियों से हस्तक्षर युक्त पत्र राष्ट्रपति को देने की बात कही गई।