Jul 4, 2025
छत्तीसगढ़ में डिजिटल क्रांति की नई लहर: बस्तर से सरगुजा तक लगेंगे 5000 मोबाइल टावर
रायपुर। छत्तीसगढ़ अब डिजिटल विकास की दिशा में एक बड़ी छलांग लगाने जा रहा है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य में 5000 से अधिक मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। यह कदम विशेष रूप से बस्तर और सरगुजा जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में इंटरनेट और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। लक्ष्य है कि 2047 तक राज्य को पूरी तरह विकसित और तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जाए।
बस्तर से सरगुजा तक इंटरनेट कनेक्टिविटी का विस्तार
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में डिजिटल पहुंच को मजबूत किया जाए। मोबाइल टावर के साथ-साथ फाइबर नेटवर्क बिछाने के काम को भी तेज किया जाएगा। इस परियोजना के तहत चरणबद्ध तरीके से पूरे राज्य में मोबाइल कनेक्टिविटी को सशक्त किया जाएगा।
ऑनलाइन सेवाओं का विस्तार, घर बैठे मिलेंगी योजनाओं का लाभ
ई-डिस्ट्रिक्ट 2.0 के माध्यम से वर्तमान में 85 सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है, जिन्हें अब बढ़ाकर 335 तक ले जाने का लक्ष्य है। इससे नागरिकों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और समय तथा धन की बचत होगी।
टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन और नई परियोजनाएं
टीयर-थ्री स्टैंडर्ड पर स्टेट डाटा सेंटर को अपग्रेड किया जाएगा। इसके साथ ही ‘अटल मॉनिटरिंग पोर्टल’, ‘नियद नेल्लानार’, ‘LWE सैचुरेशन डैशबोर्ड’, ‘CGSWAN’, ‘ई-प्रोक्योरमेंट’ और ‘खनिज 2.0’ जैसी प्रमुख योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है।