Nov 10, 2018
संतोष राजपूत : कालापीपल से पूर्व विधायक रहे बाबूलाल वर्मा को इस बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने कालापीपल विधानसभा की टिकट दी है जिस पर आज प्रत्याशी बाबूलाल वर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वर्मा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शुजालपुर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया बाबूलाल वर्मा के सामने खाती समाज के ही कांग्रेश से प्रत्याशी कुणाल चौधरी मैदान में है दोनों प्रत्याशी खाती समाज से हैं वहीं कालापीपल विधानसभा भी खाती समाज बाहुल्य है अब देखना यह है कि दोनों प्रत्याशी खाती समाज को किस और लेकर जाते हैं वहीं परमार समाज व मेवाड़ा समाज भी यहां बाहुल्य की गिनती में ही आते हैं देखा जाए तो कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल चौधरी की गिनती अभी बाहरी प्रत्याशी के रूप में नजर आ रही