Sep 29, 2016
ग्वालियर। तीन दिन से गायब युवक अनिल शाक्य की लाश गुरूवार सुबह आमान पुरा इलाके से मिली। खबरें मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस फौरेंसिक और पोस्मार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
दरअसल, रविवार के दिन अनिल और रूबी अचानक अपने-अपने घऱ से गायब हो गए थे। जिनके लापता होने की रिपोर्ट दोनों के परिजनों ने जनकगंज थाने में दर्ज कराई थी। सोमवार को रूबी की लाश आमान पुरा इलाके के एक कुएं से बरामद की गई थी। जिसके बाद रूबी के परिजनों ने अनिल पर हत्या करने का आरोप लगाया था। कुएं से अनिल का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ था। इसी शक के आधार पर पुलिस अनिल की तलाश कर रही थी। लेकिन रूबी की मौत के दो दिन बाद गुरूवार सुबह अनिल की लाश भी उसी कुएं में मिली जिस कुएं में मंगेतर रूबी की लाश मिली थी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी के मुताबिक पहली दृष्टी में मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा कि दोनों की हत्या हुई है या दोनों ने आत्महत्या की है।