Loading...
अभी-अभी:

RSS प्रचारक की पिटाई विरोध में बालाघाट और मंडला बंद, कई इलाकों में मौन प्रदर्शन

image

Sep 29, 2016

बालाघाट/मंडला। आरएसएस प्रचारक सुरेश यादव के साथ पुलिस मारपीट के विरोध में आज मंडला और बालाघाट बंद रखे गए है। वहीं इलाके के कुछ जिलो में मौन प्रदर्शन किया जा रहा है। दरअसल, वॉट्सएप पोस्ट के बाद प्रचारक सुरेश यादव की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी थी। जिसके बाद गुस्साए कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।इस मामले में एएसपी, टीआई सहित पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। अब तक आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह संघ ने बंद का आह्वान किया है।

बंद का व्यापक असर

बालाघाट और मंडला में बंद का व्यापक असर दिख रहा हैं। सुबह से ही स्कूल, कॉलेज और बाजार बंद हैं। बंद को बीजेपी, बजरंग दल, विहिप ने भी दिया समर्थन दिया हैं।

पूरा मामला

बालाघाट के बैहर में आरएसएस प्रचारक सुरेश यादव ने एक वॉट्सएप ग्रुप में कथित तौर पर असदुद्दीन ओवैसी पर विवादित पोस्ट किया था। मैसेज सामने आने के बाद इसकी शिकायत थाने में की गई थी। आरोप है कि वॉट्सएप पोस्ट को लेकर पुलिसकर्मियों ने सुरेश यादव के साथ जमकर मारपीट की, जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार प्रचारक का जबलपुर के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

एसपी निलंबित

प्रचारक की पिटाई के मामले में एएसपी राजेश शर्मा सहित पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में बैहर पुलिस थाने के निरीक्षक जिया-उल-हक,एसपी राजेश शर्मा और उप निरीक्षक अनिल अजमेरिया को राज्य सरकार ने निलम्बित कर दिया है।