Sep 29, 2016
भोपाल। राजधानी भोपाल के एमपी नगर स्थित डीबी मॉल की पार्किंग में एक युवती के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों की तलाश में एमपी नगर पुलिस जुटी है। आरोपियों में रूपेश जयसवाल और अर्पित सक्सेना के नाम शामिल हैं। युवती भोपाल में रहकर क्लेट एग्जाम की तैयारी कर रही थी। आरोपी रूपेश ने करीब डेढ़ साल पहले इंदौर स्थित एक होटल में युवती के साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद रूपेश ने युवती का अबॉर्शन भी करवाया।
एमपी नगर टीआई सूर्यकांत अवस्थी ने बताया कि भोपाल के अरेरा कॉलोनी में रहने वाली एक 19 साल की स्टूडेंट, करीब दो साल पहले एक जन्मदिन पार्टी में आरोपी रूपेश जायसवाल से मिली थी। रूपेश अशोका गार्डन निवासी है और रूपेश शाही हवेली रेस्तरां में पार्टनर है। टीआई अवस्थी का कहना है कि युवती का आरोप है कि आरोपी रूपेश ने उसके साथ करीब डेढ़ साल पहले इंदौर दुष्कर्म किया था। बीते मंगलवार को रूपेश ने अपने साथी अर्पित के साथ मिलकर युवती के साथ मारपीट भी की थी। यही नहीं रूपेश ने युवती पर एसिड फेंकने की धमकी भी दी थी। टीआई अवस्थी का कहना है कि कल बुधवार को आरोपियों के खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है। प्रारंभिक पड़ताल में आरोपी रूपेश के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।