Jul 16, 2023
प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव, नरेन्द्र सिंह तोमर ने भी दिये टिप्स।
रविवार को बीजेपी ने लगातार छह बैठकें कीं. ये बैठकें इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर संगठन के कामकाज में तेजी लाने और भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए आयोजित की गईं। सभी बैठकों में भाजपा चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री सह प्रदेश भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव शामिल हुए। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे। बैठकों के क्रम में मीडिया विभाग की कार्यकारिणी बैठक, चुनाव प्रबंधन, सोशल मीडिया, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि शामिल रहे।
अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने नरेन्द्र सिंह तोमर को चुनावी कैंम्पेन का संयोजक बनाया है और जिससें यह बात तय मानी जा रही है की अब यह चुनाव बीजेपी केंद्रिय लीड़रशिप के नेतृत्व में ही लड़ने जा रही है। टिकट को लेकर भी बीजेपी मे इस समय भारी मथंन किया जा रहा है। दिल्ली से लगातार नेता भोपाल आ रहे है और यह इस बात का संकेत है की बीजेपी भी सत्ता विरोधी लहर को समझ रही है जिस वजह से मध्यप्रदेश को बीजेपी का नेतृत्व बहुत ज्यादा गंभीरता से ले रहा है।