Loading...
अभी-अभी:

उज्जैन: सावन का दूसरा सोमवार आज ,  कांवड़ियों से भरे हुए शहर मे यातायात पूरी तरह से प्रभावित

image

Jul 16, 2023

श्रावण के दूसरे सोमवार को सोमवती अमावस्या का भी संयोग बन रहा है जिसमें भगवान महाकाल की दूसरी सवारी निकाली जानी है।

रविवार को छुट्टी होने के बावजूद प्रमुख स्थानों पर यातायात व्यवस्था चरमराई नजर आई। चूंकि श्रावण मास चल रहा है, इसलिए बड़ी संख्या में लोग महाकालेश्वर मंदिर आए। इसी प्रकार श्रावण के दूसरे सोमवार को सोमवती अमावस्या का भी संयोग बन रहा है जिसमें भगवान महाकाल की दूसरी सवारी निकाली जानी है। इन सबके लिए पुराने शहर के ज्यादातर इलाकों में लोगों की भीड़ साफ नजर आई। रेलवे स्टेशन रोड, देवासगेट चौराहा, मालीपुरा, महाकाल मंदिर के आसपास, गुदरी बाजार, पटनी बाजार, कौमारी मार्ग सहित अन्य इलाकों में दिनभर यातायात व्यवस्था पूरी तरह फेल रही। दोपहर में जब यातायात व्यवस्था नियंत्रण से बाहर होती दिखी तो कोई भी यातायात पुलिस या थाने का कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। कावड़ यात्रा के कारण शाम को इंदौर रोड पर यातायात प्रभावित हुआ। बड़ी संख्या में मौजूद तीर्थयात्री हरिफाटक बाइपास रोड से जाने के बजाय फ्रीगंज क्षेत्र में प्रवेश कर गए, जिससे करीब एक से दो घंटे तक यातायात जाम जैसी स्थिति बनी रही। देवासगेट चौराहा सबसे अधिक प्रभावित रहा क्योंकि निजी बसें सुचारू रूप से नहीं चल सकीं।