Sep 29, 2016
इंदौर। एरोड्राम थाना क्षेत्र में महिला के गले से मंगलसूत्र झपटकर भाग रहे बदमाश को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने अरोपी के पास से लूट का मंगलसूत्र बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, शहर के कालानी नगर में रहने वाली दो महिलाएं सब्जी खरीदने जा रही थी। तभी बाइक सवार बदमाश शाकिर (24) ने वारदात को अंजाम दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला के शोर मचाने के बाद बदमाश को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ में जुट गई।