Sep 29, 2016
कोरबा। कांग्रेस (पीसीसी) अध्यक्ष भूपेश बघेल अभिकर्ता संघ के प्रदर्शन में शामिल होने आज कोरबा पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए बघेल ने कहा कि रमन सरकार चिटफंड के निवेशकों के पैसे वापस करे, नहीं तो दो साल बाद कांग्रेस की सरकार आने पर जिला कलेक्टर, एसपी और सरकार के लोगों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकारों पर किसानों के साथ वादाखिलाफी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केंद्र कि मोदी सरकार जुमलेबाजों और नपुंसकों की सरकार है। प्रदेश सरकार के पास भ्रष्टाचार करने के लिए पैसा है किसानों को बोनस देने के लिए नहीं है। अजीत जोगी की पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जोगी) सीजेसीजे के बारे में सवाल पूछने पर बिफरे भूपेश ने कहा कि जोगी की जैसी जाति फर्जी है वैसे ही पार्टी भी फर्जी है। इस पार्टी का अब तक कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं है, लेकिन वो लोगों को सदस्य बना रहे हैं जो पूरी तरह फर्जी है।