Loading...
अभी-अभी:

नीलामी की बाइक दिलाने के बहाने से ठगी करने वाला होमगॉर्ड गिरफ्तार

image

Sep 29, 2016

इंदौर। पुलिस ने आज चंदन नगर से होमगार्ड जवान को ठगी के मामले में गिरफ्तार किया। आरोपी वाहनों की नीलामी करने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 61000 नगदी तथा एक चोरी की मोटरसाइकल बरामद की है।

जानकारी के अनुसार फरियादी अभिषेक राठौर ने जवान दीपक शाह के खिलाफ चंदन नगर थाने में एफआईआर दर्ज की थी। फरियादी के मुताबिक, वो और उसका एक दोस्त 17 सितंबर को फुटीकोठी चौराहे पर मोटरसाइकल खरीदने की चर्चा कर रहे थे। तभी वहाँ होमगार्ड दीपक शाह ने आकर क्राइंम ब्रांच में नीलाम होने वाली मोटरसाइकल दिलाने की बात कही। जिसके बाद आरोपी ने फरियादी से नगद 61000 रूपए ले लिए। दो दिन बाद जब फरियादी मोटरसाइकल लेने के लिए आरोपी के घर गया तो वो घर पर नहीं मिला। फरियादी ने चंदन नगर थाने में आरोपी के खिलाफ 24 सितंबर को ठगी की एफआइआर दर्ज कराई। जिसके बाद मामले में तलाश कर रही पुलिस ने गुरूवार सुबह चंदन नगर से आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आऱोपी के पास से लूट के 61000 नगद और एक चोरी की बाईक बरामद की। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी।