Loading...

अवैध हथियार फैक्टरी पर पुलिस का छापा, दो तस्कर गिरफ्तार

image

Aug 26, 2016

ग्वालियर। चम्बल संभाग मे हथियारो की सप्लाई करने वाले गेंग की धरपकड़ मे जुटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने डबरा थाना इलाके से अवैध हथियारों के दो तस्करों को पकड़ा है । तस्कर ग्रामीण इलाकों में हथियार खपाने की फिराक में थे। पुलिस ने इनके पास से दस हथियार बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि शहर से सटे गणेशपुरा गाँव मे अवैध हथियारो के बनाने का  काम किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी जाटव सिंह के घर से 15 देशी कट्टे और अधिया बरामद किए हैं। पुलिस को यहाँ से हथियार बनाने के उपकरण भी मिले है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ग्वालियर के अलावा भिंड, मुरैना, दतिया के ग्रामीण इलाकों मे हथियारो कि सप्लाई किया करता है, आरोपी हथियारो को 10 से 15 हजार रुपये में बेचते थे। पुलिस हथियार खरीदने वालों को भी आरोपी बनाने की बात कह रही है। आरोपी ने पुलिस को अपने कुछ साथियों के नाम भी बताए हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है ।