Nov 4, 2018
जितेन्द्र साहू - मण्डला से राज्य सभा सांसद सम्पतिया उइके को अभी जानकारी ही नहीं है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से साले साहब संजय सिंह अब कांग्रेसी चोला ओढ़ चुके है जिला भाजपा कार्यलय में कार्यकताओं की बैठक से निकली राज्यसभा सांसद से जब पूछा गया कि संजय सिंह ने काँगेस का हाथ थाम लिया तो उनका कहना था कि यह अफ़वाह है और चुनावों के समय यह सब अफवाहें चलती रहती है अभी ऐसी कोई खबर नही है और न ही वे ऐसा करेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान लोकसभा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से जब संजय सिंह मसानी के काँग्रेस पार्टी में शामिल होने की बात कही तो उनका कहना था कि पार्टी में लोग आते जाते रहते है ये उनका खुद का फैसला है और उन्होंने पता नहीं क्या सोच कर यह कदम उठाया साथ ही उनका कहना था कि परिवार अलग बात है और पार्टी अलग बाद बहुत से लोग है जो एक ही परिवार के हैं लेकिन उनकी राजनीतिक विचारधारा अलग अलग है और उनके काँग्रेश में जाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।