Aug 22, 2022
मध्य प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश जारी है। आज सुबह से राजधानी भोपाल समेत कई और जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके चलते कई शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है। IMD ने प्रदेश के 39 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, नीमच, और मंदसौर शामिल हैं। मौसम विभाग ने नरसिंहपुर, दमोह, सागर और छतरपुर जिलों के लिए 115.6 मिमी या उससे अधिक बारिश की आशंका जताई है। लगातार हो रही बारिश की वजह से भोपाल नर्मदपुर के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
भारी बारिश के कारण मध्यप्रदेश में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। जबलपुर, बुंदेलखंड समेत कई जिलों में जलभराव हो गया है। बारिश की वजह से नर्मदा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने कहा कि इंदौर, ग्वालियर, धार और खरगोन में आज हल्की बारिश की संभावना है।
इसलिए हो रही बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश के ऊपर एक दबाव कमजोर होकर एक लो प्रेशर एरिया में बदलेगा। सीनियर मीटियरोलॉजिस्ट वेद प्रकाश सिंह ने कहा,"दक्षिण झारखंड और इससे सटे छत्तीसगढ़ पर एक गहरा दबाव बना हुआ था और अगले 24 घंटों में इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। यह कमजोर होकर मध्य प्रदेश के उत्तरपूर्वी हिस्से में डिप्रेशन में प्रवेश करेगा।"
भोपाल में अगले 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी है। साथ ही नर्मदपुर और भोपाल में पानी निकालने के लिए तीन डैम खोल दिए गए हैं।
इन जिलों में अलर्ट
राजधानी भोपाल सहित, ग्वालियर, उज्जैन, संभाग के जिलों को साथ सागर, दमोह, नरसिंहपुर और जबलपुर जिलो में अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रीवा, नर्मदापुरम और चंबल संभागों के जिलों सहित अनूपपुर शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाडा, सिवनी, मण्डला, बालाघाट, खण्डवा, धार और देवास में ऑरेंज अलर्ट है।
24 घंटों से लगातार बारिश
MP में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। इसके कारण नदी, नाले उफान पर हैं। प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। लगातार हो रही बारिश से लोगों के जीवन पर असर पड़ रहा है।