Aug 22, 2022
वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में आज सीएम योगी द्वारा गठित की गई कमेटी जांच के लिए पहुंच सकती है। सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी ने पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में एक टीम गठित की है। कमेटी के सदस्य अलीगढ़ के कमिश्नर गौरव दयाल की आज बांके बिहारी मंदिर जाकर जांच करने की संभावना है। जांच समिति पड़ताल के बाद अपनी रिपोर्ट 15 दिन में जमा करेगी। इससे पहले रविवार को देर शाम प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण मंदिर का मुआयना करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मंदिर में कॉरिडोर बनाने की योजना पर मुहर लगा दी।
इन बिंदुओं पर कमेटी की रिपोर्ट
खबरों के मुताबिक प्रशासन की तरफ से गठित कमेटी को 5 बिंदुओं पर जांच कर रिपोर्ट सौंपनी है। इनमें राजस्व अभिलेखों में मंदिर की स्थिति, नगर निगम मथुरा वृंदावन के अभिलेखों में मंदिर की स्थिति, बिजली के कनेक्शन का विवरण, श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण उनके दर्शन में होने वाली दिक्कतों के समाधान के लिए टिप्पणी और मंदिर का क्षेत्रफल और सामान्य दिनों में मंदिर के खुलने के समय को लेकर जांच रिपोर्ट मांगी गई है।
मंदिर में बनेगा भव्य कॉरिडोर
बांके बिहारी मंदिर में दो श्रद्धालुओं की मौत के बाद, मुख्यमंत्री के निर्देश पर गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, रविवार देर शाम मंदिर में जांच करने पहुंचे थे। मंत्री जी ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया, साथ ही सेवादारों से मामले की पूरी जानकारी हासिल की। उन्होंने घटना की सीसीटीवी फुटेज भी देखी, साथ ही कंट्रोल रूम का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने ये ऐलान किया कि जल्द ही बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर बनेगा। इससे एक साथ 60-70 हजार श्रद्धालु ठाकुर जी के दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि सरकार की पिछली दो बैठकों में यहां के कॉरिडोर को लेकर चर्चा हुई थी।
गौरतलब है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में देर रात मंगला आरती के समय भगदड़ से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इस भगदड़ में करीब 50 लोग बेहोश हो गे थे, वहीं दम घुटने कारण 7-8 लोग बीमार पड़ गए। इसके पीछे की वजह VIP कल्चर बताई जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम ने पड़ताल के लिए एक जांच कमेटी बनाई है।