Aug 22, 2022
उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के सांसद भाई अफजल अंसारी ने जन संबोधन के दौरान योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अफजल अंसारी ने कहा कि, "सत्ता में रहने तक उछल लो। अपनी सरकार आने पर पूरा हिसाब लूंगा।" बता दें कि कुछ दिन पहले गाजीपुर से बसपा सांसद अफजल अंसारी और उनके भाई मुख्तार अंसारी के पैतृक घर पर ईडी का छापा पड़ा था। इस छापेमारी में ईडी ने 12 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली थी।
"मुझपर गोले दाग रही सरकार"
बीएसपी सांसद अफजल अंसारी ने गाजीपुर के करण्डा में एक कार्यक्रम को दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा,"आप सत्ता का दुर्उपयोग कर विराधियों को सता रहे हैं। गाजीपुर में तोप के मुंह पर मैं ही हूं। मुझ पर गोले दागे जा रहे हैं, देखता हूं गोलो पहलो खत्म होते हैं या मैं। मैं दूसरी मिट्टी का बना हूं। मैं सिद्धांतवादी हूं। 40 साल से मैं जुल्म, ज्यादती और सामंतवाद के खिलाफ लड़ रहा हूं। जहां गरीब पर अत्याचार होगा, आधी रात को गरीब के आंसू पोछता रहूंगा।"
"घुटने नहीं टेकूंगा"
जनता को संबोधित करते हुए अफजल अंसारी ने कहा,"मैं सारे आक्रमण झेल लूंगा, लेकिन इस जिंदगी मे घुटने नहीं टेकूंगा। जितने दिन तुम्हारी सरकार है, चाहे जितना कूद लो, सारी कार्यवाहियों के खिलाफ कोर्ट, कचहरी और कानून के जरिये लड़ूंगा। अगर हमारी सच्चाई होगी तो एक-एक चीज वापस लौटा लेंगे।"
आगे उन्होंने सभी चीजों का हिसाब लेने की बात भी कही।
गुरुवार को हुई थी रेड
गुरुवार सुबह मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा से गाजीपुर के सांसद अफजल अंसारी के दिल्ली, लखनऊ, गाजीपुर समेत 11 ठिकानों पर ED ने छापेमारी की थी। इसमें उनका मुहम्मदाबाद स्थित फाटक आवास पर भी शामिल था। इस रेड में ED ने 12 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। इसको लेकर अफजल अंसारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि,"हमने ईडी की जांच में पूरा सहयोग किया है। लेकिन हमारे पास से कोई भी गलत संपत्ति ईडी को नहीं मिली है।"