Loading...
अभी-अभी:

UP COVID UPDATE:प्रदेश में कोरोना के 685 नए केस,2 की मौत; एक्सपर्ट ने कहा- सतर्क रहें

image

Aug 21, 2022

 

यूपी में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 685 नए केस सामने आए। इससे उत्तर प्रदेश में कोविड के एक्टिव केस की कुल संख्या 4,305 हो गई है। हालांकि इस दौरान 951 लोग कोरोना संक्रमण से रिकवर भी हुए हैं। बता दें कि यूपी में कोरोना संक्रमण के चलते दो लोगों की मौत भी हो गई। इसमें एक केस प्रयागराज का है, वहीं दूसरा केस आगरा का है। ऐसे में बढ़ते मामलों को देखते हुए एक्सपर्ट ने सावधानी बरतने की सलाह दी है। लखनऊ के राजनारायण लोकबंधु अस्पताल की निदेशक डॉ. दीपा त्यागी ने बताया कि जो पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं और प्रेग्नेंट लेडीज को खास प्रिकॉशन लेने की जरूरत है।   

लखनऊ में सबसे अधिक केस

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पाए गए। यहां 91 नए मरीज पाए गए। इससे राजधानी में कोविड के एक्टिव केस बढ़कर 757 हो गए। फिलहाल कोरोना मामलों पर काबू पाने के लिए बूस्टर डोज की वैक्सीनेशन जारी है। रविवार को मेगा वैक्सीनेशन इवेंट के दिन 20 लाख से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज दिया गया। 

जांच की संख्या में इजाफा नहीं

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित प्रसाद ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम ने जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे। हालांकि अभी प्रदेश में डेली टेस्टिंग काउंट में कोई इजाफा नहीं हो रहा है। शनिवार को 68,381 सैंपल की जांच की गई जिसमें 685 नए संक्रमित पाए गए। 

रविवार को मेगा वैक्सीनेशन इवेंट

बीते रविवार को प्रदेश में मेगा वैक्सीनेशन इवेंट आयोजित हुआ। इसमें 20,45,578 बूस्टर डोज लगाई गई। उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 36 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं। इनमें 16 करोड़ से अधिक संख्या में लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं, वहीं 17 करोड़ लोगों ने सिर्फ पहला डोज ही लगवाया है। प्रदेश में प्रिकॉशन डोज लेने वाले 1 करोड़ से ज्यादा लोग हैं।