Loading...

घूसखोरी के केस में जेल की सजा काट रही अफसर की जज से होगी शादी

image

Feb 13, 2021

देश से आए दिन कई तरह के मामले सामने आते रहते है वही इस बीच एक अनोखा मामला सामने आया है राजस्थान से, जहां पिछले 29 दिनों से घूसखोरी के केस में जेल की सजा काट रही राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अफसर पिंकी मीणा को 10 फरवरी को रिहाई मिल गई है। जमानत का कारण यह है कि पिंकी आरजेएम अफसर से विवाह करने जा रही हैं। जमानत प्राप्त होने के छह दिन पश्चात् 16 फरवरी को उनके घर में शहनाई बजेगी। तत्पश्चात, 21 फरवरी को उन्हें अदालत में सरेंडर करना होगा। राजस्थान में यह संभवत: पहला केस माना जा रहा है। इस घटना की हर तरफ बहुत चर्चा हो रही है। 

16 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेगी पिंकी

खबरों के अनुसार, पिंकी 12 फरवरी को मेहंदी एवं हल्दी रस्म तथा 16 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेगी। इसके पश्चात् 21 फरवरी को अदालत में सरेंडर करेंगी। उसी के अगले दिन मतलब 22 फरवरी को उनके मामले में सुनवाई होगी। वही यह राजस्थान में पहला केस बताया जा रहा है जब कोई महिला एसडीएम को विवाह करने के लिए अंतरिम जमानत पर आई हो। 

अफसरों से रिश्वत मांगने के आरोप में एसीबी ने पकड़ा

बता दें कि राजस्थान के दौसा शहर में एक कंपनी भारतमाला परियोजना का निर्माण कर रही है। कंपनी के अफसरों से रिश्वत मांगने के आरोप में 13 जनवरी 2021 को बांदीकुई एसडीएम रहते हुए पिंकी मीणा को 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगने तथा दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल को 5 लाख रुपए की घुस लेते हुए एसीबी ने पकड़ा था। तबसे पिंकी मीणा हिरासत में थीं। इसी प्रकरण में दौसा एसपी रहे मनीष अग्रवाल को भी एसीबी पकड़ चुकी है। आईपीएस मनीष अग्रवाल पर कंपनी से 38 लाख की रिश्वत लेने का दोष है। पिंकी मीणा जयपुर शहर में चौमूं के चिथवाड़ी गांव की रहने वाली हैं। किसान की बेटी हैं।