Loading...

आगरा में भाजपा नेता के लिए नहीं खुले कॉलेज गेट: 15 मिनट इंतजार के बाद वापस लौटे, प्रिंसिपल ने दी सफाई

image

Aug 21, 2022

 

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री को आगरा के एक कॉलेज के गेट से लौटना पड़ा। मंत्री जी ने 15 मिनट तक गेट के बाहर इंतजार किया पर कॉलेज के गेट नहीं खुले। खबरों की मानें तो शनिवार को कॉलेज के एक आयोजन में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। पर उन्हें बिना फंक्शन में हिस्सा लिए ही वहां से लौटना पड़ा। कॉलेज प्रशासन ने कथित तौर पर मामले की जांच करने का आदेश जारी किया है। साथ ही संबंधित फैकल्टी से मंत्री जी को हुई असुविधा को लेकर सफाई पेश करने को भी कहा है।

पूरा मामला

यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शनिवार को आगरा कॉलेज में आयोजित एक ड्राइंग और पेंटिंग प्रदर्शनी में शिरकत करने पहुंचे थे। सूत्रों के अनुसार मंत्री जी कॉलेज के गेट के बाहर करीब 15 मिनट तक इंतजार करते रहे, मगर उनके लिए गेट नहीं खुले। इससे नाराज मंत्री जी वहां से बिना कार्यक्रम में हिस्सा लिए चले गए। मामले में मिनिस्टर साहब की ओर से कोई भी बयान अभी तक जारी नहीं किया गया है। 

कॉलेज प्रिंसिपल ने दी सफाई

मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल की तरफ से स्पष्टीकरण पेश किया गया है। प्रिंसिपल अनुराग शुक्ला ने कहा कि, "ड्राइंग और पेंटिंग विभाग ने इस कार्यक्रम को एक NGO की मदद से 'खुद ही' आयोजित किया था। कॉलेज में चल रही आंतरिक परीक्षा के कारण वाहनों की भारी भीड़ थी जिसके चलते ये "दुर्भाग्यपूर्ण घटना" का हुई। 

हमने संबंधित विभाग की फैकल्टी से मामले में सफाई मांगी है और साथ ही घटना की जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई है।" आगे उन्होंने कहा कि, "ये प्रदर्शनी के आयोजन में कॉलेज मैनेजमेंट का कोई हाथ नहीं था।" इसके अलावा उन्होंने पछतावा जताते हुए ये भी कहा कि "ये एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और मंत्री जी को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।"