Jan 22, 2017
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कुनेरू स्टेशन के पास हीराखंड एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन सहित 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कम से कम 23 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, वहीं 100 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। प्राप्त सूचना के अनसुार, यह ट्रेन शाम 3 बजे जगदलपुर से राजधानी भुवनेश्वर के लिए निकली थी और देर रात करीब 11:30 बजे ओडिशा के रायगढ़ से 35 किलोमीटर दूर विजयनगरम के कुनेरू स्टेशन के पास दुघटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में ट्रेन के इंजन के अलावा 1 लगेज वैन, 2 जनरल बोगी, 2 स्लीपर डिब्बे और 1 थर्ड एसी और 1 सेकेंड एसी कोच पटरी से उतर गया.
जिस जगह यह हादसा वह आंध्र प्रदेश और ओडिशा की सीमा के पास है और माओवाद प्रभावित बताया जाता है. वहीं रायगढ़ा के सब-कलेक्टर मुरलीधर ने बताया, 'घटना स्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है. इस हादसे में करीब 100 लोग घायल हुए हैं. कई लोग ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए हैं. ऐसे में मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है.' वहीं रेल मंत्रालय ने इस बाबत ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि कुल चार राहत वैन घटनास्थल पर भेजे गए हैं. अभी प्राथमिकता घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने की है. इसके साथ और बचाव का काम जारी है. इसके साथ ही उसने बताया कि रेलमंत्री सुरेश प्रभु हालात पर नजर बनाए हुए हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया है. रेल मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। उधर रेलवे के अतिरिक्त डीजी पीआर अनिल सक्सेना ने बताया कि यह हादसा देर रात करीब 11:20 बजे हुआ. अभी हमारा ध्यान बचाव कार्यों पर है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस हादसे के कारण ट्रेन यातायात भी प्रभावित हुआ है और कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.
डायवर्ट हुईं ट्रेनें-
12375 Chennai -Asansol Exp diverted via Khurda Road, Angul, Jharsuguda
12843 Puri-Ahmedabad Exp to be diverted via Visakhapatnam, Vijayawada, Nagpur,Ahmedabad
13351 Dhanbad -Alleppey Exp , 18637 Hatia -Yesvantpur Exp to be Diverted via Titilagarh, Raipur, Nagpur
18310 Nanded -Sambalpur Exp diverted via Khurda Road -Angul
बता दें कि हाल के दिनों में यह चौथा बड़ा रेल हादसा है. इससे पहले शुक्रवार देर रात काठगोदाम से जैसलमेर जा रहीं रानीखेत एक्सप्रेस 15014 के दस डिब्बे जैसलमेर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए थे. हालांकि देर रात हुए इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ। वहीं इससे पहले यूपी में कानपुर के पास दो बार ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गईं थी. 20 नवंबर को कानपुर के पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें करीब 150 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. वहीं 28 दिसंबर को भी कानपुर के पास ही सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें 28 लोग घायल हुए थे।