Loading...

यात्री का पर्स लूटकर भाग रहे तीन बदमाश गिरफ्तार

image

Sep 29, 2016

भोपाल। राजधानी रेलवे स्टेशन पर लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे तीन बदमाशों को जीआरपी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। दरअसल, युवक चंदन भोपाल मैन रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म न. 6 पर ट्रेन आने का इंतजार कर रहा था। तभी शमीम, तौफिक और कपिल ऐशबाग निवासी ने चंदन के हाथ से पर्स झपटकर भागने लगे। जिसके चंदन ने उनका पीछा किया। वहीं मौजूद जीआरपी के जवानों तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों से पर्स बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पुछताछ में जुट गई।