Sep 28, 2016
सुकमा। गादिरास के बड़े सटी इलाके में नक्सली मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली ढेर हो गए। सीआरपीएफ ने घटनास्थल से तीनो नक्सलियों के शव बरामद कर लिए है। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ(195) और जिला बल की संयुक्त कार्रवाई तीनों नक्सली मारे गए।
मारे नक्सलियों में एक की शिनाख्त एलओएस कमांडर अंजू के रूप में हुई है। सीआरपीएफ के मुताबिक ये तीनों में किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। तीनों के पास से भारी मात्रा में हथियार, पाइप बम, डेटोनेटर बरामद किए गए है।