Loading...

दलित युवक की मौत पर अनुसूचित जाति आयोग ने IPS और IAS अधिकारियों को किया तलब

image

Sep 28, 2016

जांजगीर। पुलिस कस्टडी में हुई दलित युवक की मौत में अनुसूचित जाति आयोग ने जिले के एसपी और कलेक्टर को तलब किया है। आयोग ने इस मामले में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव की लिखित शिकायत पर संज्ञान लिया है। दोनों अफसरों को व्यक्तिगत तौर पर आयोग के सामने मामले का स्पष्टीकरण देना होगा। आयोग ने दोनों अफसर से प्रमुखता से पूछा है कि किन परिस्थितियों में पुुलिस कस्टडी में युवक की मौत हुई थी।

कुछ दिन पहले ही बिजली दफ्तर में शिकायत करने पहुंचे युवक सतीश नौरंगे को मुलमुला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसमें पुलिस कस्टडी में युवक की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार इस घटना के राज्य सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच और ज्यूडिसियल जांच के आदेश पहले ही दे दिये है। इस मामले में 4 आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।