Loading...
अभी-अभी:

मायके से रूपए लाने का विरोध करने पर पति ने केरोसिन छिड़ककर लगाई आग

image

Sep 28, 2016

रतलाम। दहेज प्रताड़ना के चलते घर की बहू बेटियों को आज भी हिंसा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला जिले के जावरा तहसील का सामने आया है। जहाँ पति ने अपनी पत्नी पर केरोसिन छिड़कर जिंदा जलाने की कोशिश की। महिला को घायल अवस्था में रतलाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ पीड़िता का इलाज किया जा रहा है।

जावरा थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि उसका पति शाकिर मायके से रूपए लाने के लिए दबाव डालता था। इस बार भी उसने पीड़िता को अपने मायके से रूपए लाने को कहा था। जिसके बाद महिला के विरोध करने पर आरोपी ने अपनी बहनों के साथ मिलकर उसे घासलेट छिड़ककर जला दिया।