Aug 21, 2022
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ का सिर काटने वाले के लिए दो करोड़ रुपये के इनाम का ऐलान किया गया। बता दें कि ये ऐलान किसी ऐरे गैरे ने नहीं किया, बल्कि मुरादाबाद पुलिस की आईडी से ये पोस्ट किया गया। हालांकि, मुरादाबाद पुलिस के नाम से बनाया गया ये फेसबुक पेज "फर्जी" है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद से हड़कंप मच गया। राष्ट्रीय सेवा संघ की एक महिला कार्यकर्ता ने ट्वीट के जरिए पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस मामले में जांच में फेसबुक की पूरी मदद ले रही है। इस कांड में शामिल लोगों को ट्रेस कर गिरफ्तार किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देते हुए एक पोस्ट फेसबुक पर वायरल हो रहा है। मुरादाबाद पुलिस के नाम से बने इस फर्जी फेसबुक पेज से योगी जी का सिर काटने वाले को 2 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है। इस पोस्ट के सामने आने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस पोस्ट की जानकारी आयुषी माहेश्वरी नाम की एक महिला ने पुलिस को दी। आयुषी माहेश्वरी भारतीय जनता मजदूर संघ की महिला अध्यक्ष हैं। आयुषी ने फेसबुक पर ये पोस्ट देखी। ये पोस्ट आत्मप्रकाश पंडित नाम के एक फेसबुक यूजर के अकाउंट से की गई थी। आयुषी ने ट्वीट कर पुलिस को जानकारी मामले में संज्ञान लेने को कहा। सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आयी और मामले की जांच में लगी हुई है।
FB आईडी हैक
SP सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि जिस आत्मप्रकाश की आईडी से ये पोस्ट की गई है, उसने अपनी अपना अकाउंट हैक होने की बात कही थी। उसने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसकी आईडी हैक हो गई थी। हैकर्स बार बार कवर इमेज, प्रोफाइल पिक और नाम बदल रहे थे। साथ ही अकाउंट से उल्टे-सीधे पोस्ट भी कर रहे थे। इस आईडी का नाम बदलकर मुरादाबाद पुलिस कर दिया गया था और इससे सीएम योगी के लिए धमकी भरा पोस्ट भी किया गया था।
प्रोफाइल पिक में हरा झंडा
इस अकाउंट से साइबर सेल को कई फोटोज मिलीं। इनमें मुरादाबाद के डीएम की फोटो, सीएम योगी की पिक, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की तस्वीर और पाकिस्तान के झंडे की इमेज शामिल है। इस अकाउंट की डीपी में पाकिस्तान का झंडा है, वहीं इसकी कवर इमेज में मुरादाबाद के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की तस्वीर लगी है।